सीबीआई ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व महानिदेशक वी के वर्मा और पूर्व महासचिव ललित भनोट को सीडब्ल्यू घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले सीबीआई ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में उनसे पूछताछ की. सीबीआई अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सीडब्ल्यूजी के उद्घाटन और समापन समारोह के लिए जिस फर्म को ठेका दिया गया था उसी मामले में इनकी गिरफ्तारी हुई है.