कॉमनवेल्थ खेलों की आधी अधूरी तैयारियों पर किसी को भरोसा है, यहां तक कि प्रधानमंत्री को इन तैयारियों लेकर दखल देना पड़ा है, इसीलिए प्रधानमंत्री ने अपने दोनों मंत्रियो को तलब कर लिया है.
प्रधानमंत्री आज शाम खेल मंत्री एम एस गिल और शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी से मुलाकात करने वाले हैं. इन्हीं दोनों मंत्रियों की निगरानी में कॉमनवेल्थ की पूरी तैयारियां हो रही हैं. इनके अलावा जिम्मा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का भी बनता है, इसीलिए आज शाम वह भी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकती हैं.
प्रधानमंत्री की इस बैठक का मकसद कॉमनवेल्थ की तैयारियों पर कोई भी राय बनाने से पहले इसकी तैयारियों का पूरा जायजा लेना है. कॉमनवेल्थ फेडरेशन के प्रेसीडेंट माइक फेनेल ने परसों ही कैबिनेट सचिव चंद्रशेखर को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कईं आशंकाएं जताई थीं.
माना जा रहा है कि फेनेल ने खुद प्रधानमंत्री से मिलने का वक्त भी मांगा है. इसी लिहाज से आज शाम कॉमनवेल्थ को लेकर प्रधानमंत्री की यह बैठक अहम मानी जा रही है.