scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों की फाइलें गायब, सीबीआई जांच करेगी

राष्ट्रमंडल खेलों के समझौतों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हो गये हैं और जांच एजेंसियों को संदेह है कि इन्हें नष्ट कर दिया गया है या छुपाया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों के समझौतों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हो गये हैं और जांच एजेंसियों को संदेह है कि इन्हें नष्ट कर दिया गया है या छुपाया गया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण फाइलें राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के कार्यालय से गायब हो गयी हैं. इनमें निविदा जारी करने, बजट का आवंटन और विभिन्न समझौतों के विवरण हैं.

उन्होंने कहा कि सीबीआई अधिकारियों के पास आयोजन समिति के कुछ अधिकारियों के खिलाफ कुछ दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने और जानकारी बदलने की आपराधिक साजिश के पक्के सबूत हैं.

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों ने उन दस्तावेजों की सूची तैयार की है जो उन्हें नहीं मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह खुलासा पिछले महीने आयोजन समिति के कार्यालय और उसके महासचिव ललित भनोट के आवास पर 20 से 30 अधिकारियों की कई चरणों की तलाशी के बाद हुआ.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई जांच दल को आयोजन समिति के कुछ अधिकारियों से मदद नहीं मिली क्योंकि उनके बास आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और भनोट अब भी अपने पदों पर काबिज हैं.

सीबीआई ने सरकार को हालांकि सूचित कर दिया है कि कलमाड़ी और भनोट के अपने पदों पर बने रहने से जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है.

हालांकि माना जा रहा है कि कैबिनेट सचिव के एम चंद्रशेखर ने सीबीआई से कहा है कि आयोजन समिति सचिवालय का हिस्सा नहीं है इसलिए वह कलमाड़ी और भनोट को बर्खास्‍त नहीं कर सकते.

Advertisement
Advertisement