राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा है कि उन्होंने बेजोड़ खेल दिखाकर उन सभी आलोचकों को मुंह बंद कर दिया, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ उनके संबंधों की ‘आधारहीन’ खबरें फैला रहे हैं.
ज्वाला ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अपनी निजी जिंदगी को लेकर सामने आ रही खबरों से उन्हें काफी चोट पहुंची थी और उन्होंने यह अटकलें शुरू करने के लिए आंध्र प्रदेश बैडमिंटन संघ को जिम्मेदार ठहराया.
ज्वाला ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह काफी पीड़ादायक था. शुरुआत में मैंने सुना कि उन्हें जिन सूत्रों से पता चल रहा है, वह आंध्रा बैडमिंटन संघ से जुड़े हैं. मैं स्तब्ध थी कि इस तरह की आधारहीन खबरें मेरे अपने क्षेत्र से आ रही हैं. मुझे काफी चोट पहुंची थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जैसी हूं, वैसी ही रहूंगी. मैंने वापसी की. मैं प्रतिशोध की भावना के साथ खेली. मैंने उन सभी का मुंह बंद कर दिया, जो मेरे बारे में बेकार की बातें कर रहे थे.’’ अश्विनी पोनप्पा के साथ मिलकर महिला युगल का खिताब जीतने वाली ज्वाला ने कहा कि इन खबरों ने उनके माता-पिता को परेशान नहीं किया क्योंकि उन्हें पता था कि वे कैसी हैं.