scorecardresearch
 

समिति के हर सवाल का जवाब देंगे : कलमाड़ी

आयोजन समिति के दो पूर्व अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन इस सबसे बेफिक्र समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने आज कहा कि वह सरकारी समिति को ‘संतोषजनक जवाब’ देंगे.

Advertisement
X

आयोजन समिति के दो पूर्व अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन इस सबसे बेफिक्र समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने आज कहा कि वह सरकारी समिति को ‘संतोषजनक जवाब’ देंगे.

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों के समापन के बाद से बयान देने से बचते रहे कलमाड़ी ने कहा कि वीके शुंगलू समिति केवल आयोजन समिति नहीं बल्कि इन खेलों से जुड़े हर पहलू की जांच करेगी .

कलमाड़ी ने 16वें एशियाई खेलों के मेजबान शहर ग्वांग्झू से कहा, ‘‘हम सभी प्रश्नों के संतोषजनक जवाब देंगे . हमारा काम खेल आयोजित कराना था और हम इससे जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे .’’ गौरतलब है कि पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक :कैग: वी के शुंगलू को राष्ट्रमंडल खेलों में हुई कथित अनियमितताओं की जांच के लिए बनाई समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है .

कलमाड़ी ने जोर देकर कहा कि इन खेलों के लिए हुए निर्माण और अन्य कार्यो के लिए आयोजन समिति कहीं से भी जिम्मेदार नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘आयोजन समिति 1800 करोड़ रूपए के लिए जिम्मेदार थी . हमारी निर्माण और स्टेडियम में हुए अन्य कार्यों में कोई भूमिका नहीं है. हम केवल इन 1800 करोड़ रूपए के लिए जवाब दे सकते हैं .’
कलमाड़ी ने कहा कि एशियाई खेलों के लिए ग्वांग्झू पहुंचे अंतरराष्ट्रीय दलों ने राष्ट्रमंडल खेल के आयोजन और इसके उद्घाटन तथा समापन समारोह की जमकर प्रशंसा की. {mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं मीडिया द्वारा लगातार नकारात्मक प्रचार से दुखी हूं . मीडिया द्वारा खुद ही फैसला करना दुर्भाग्यशाली है . हम हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं . मैंने हमेशा कहा है कि जांच होनी चाहिए .’’ लंदन में हुए क्वींस बेटन रिले में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में आयोजन समिति के दो पूर्व अधिकारी टीएस दरबारी और संजय महेंद्रू को गिरफ्तार किया जा चुका है . इस बारे में कलमाड़ी ने कहा कि इन दोनों अधिकारियों को आयोजन समिति से पहले ही निष्कासित कर दिया था .

उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार की खबरों के बाद आयोजन समिति उनके खिलाफ पहले ही कार्रवाई कर चुकी है. आयोजन समिति के सीईओ :जरनैल सिंह: पहले ही उनकी सेवाएं खत्म कर चुके हैं .’’ कलमाड़ी ने साथ ही एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले जिम्नास्ट आशीष कुमार, तैराक वीरधवल खाड़े और वुशु खिलाड़ी बिक्रमजीत सिंह की प्रशंसा की .

उन्होंने कहा, ‘‘यह महान उपलब्धि है और हमें उन पर नाज है . इससे साबित होता है कि हमारा देश खेलों में तेजी से आगे बढ़ रहा है और सही दिशा में जा रहा है . हमें यह लय बरकरार रखनी होगी .’

Live TV

Advertisement
Advertisement