दिल्ली सरकार ने शुंगलू समिति की रिपोर्ट के सभी निष्कार्षों को खारिज करने वाली अपनी तीन सदस्यीय समिति की प्रतिक्रिया रिपोर्ट को मंजूरी दे दी.
शुंगलू समिति ने राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में घपले का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, ‘मंत्रिमंडल ने तीन सदस्यीय समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है. हम शुंगलू समिति के निष्कर्षों का पैरा दर पैरा जवाब दे रहे हैं. इसे अगले दो-तीन दिन में गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा.’
अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त शुंगलू समिति के सभी निष्कषो’ को वाजिब तर्कों के साथ खारिज कर दिया है. शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (जिनके खिलाफ भी आरोप लगे हैं) के जवाब भी सरकार के जवाब के साथ गृह मंत्रालय को भेजे जाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘हमें दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के जवाब मिल गए हैं और हम उनके जवाबों को अपने जवाब के साथ आगे भेजेंगे.’
यह पूछे जाने पर कि प्रतिक्रिया रिपोर्ट में मुख्य बातें क्या हैं, शीला ने ब्यौरा देने से इनकार कर दिया. शुंगलू रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली सरकार से जवाब मांगे जाने पर शीला सरकार ने तीन सदस्यीय समिति से प्रतिक्रिया रिपोर्ट तैयार कराई है. गृह मंत्रालय ने पिछले महीने दिल्ली सरकार को शुंगलू समिति की रिपोर्ट भेजी थी और उससे एक महीने के भीतर निष्कर्षों पर जवाब देने को कहा था.
लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सहित विभिन्न एजेंसियों को अनियिमितताओं के लिए जिम्मेदार ठहराने के अतिरिक्त शुंगलू समिति ने विभिन्न खेल परियोजनाओं में घपलेबाजी के लिए शीला दीक्षित पर भी आरोप लगाए हैं. शुंगलू समिति के निष्कर्षों को ‘दिमागी खप्त की उपज’ बताकर पहले ही खारिज कर चुकी दिल्ली सरकार ने पिछले महीने रिपोर्ट को ‘बकवास’ करार दिया था और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को संक्षिप्त प्रतिक्रिया रिपोर्ट भेजी थी.
संक्षिप्त रिपोर्ट में सरकार ने समिति के लगभग सभी आरोपों को खारिज करते हुए आरोप लगाया था कि समिति सरकार की प्रत्येक नीति और टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अपनी ‘सुविधा’ के हिसाब से तर्क पेश कर रही है. दिल्ली सरकार उन अधिकारियों से पहले ही लिखित में जवाब सौंपने को कह चुकी है जिनके नाम शुंगलू समिति की रिपोर्ट में दिए गए हैं. शुंगलू समिति ने छह रिपोर्ट सौंपी थीं. इनमें प्रसारण, खेल गांव, आधारभूत ढांचे, खेल के आयोजन स्थलों और आयोजन समिति पर रिपोर्ट के अलावा और मुख्य रिपोर्ट ‘संगठन एवं संचालन राष्ट्रमंडल खेल 2010’ शामिल हैं.