scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेल घोटालों की जेपीसी जांच हो: कलमाडी

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति से बर्खास्‍त किए जा चुके अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने राष्ट्रमंडल खेल से जुड़े सभी मुद्दों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की है.

Advertisement
X
सुरेश कलमाडी
सुरेश कलमाडी

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति से बर्खास्‍त किए जा चुके अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने राष्ट्रमंडल खेल से जुड़े सभी मुद्दों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की है.

कलमाडी ने यह मांग ऐसे समय में की है जब मीडिया में आयी खबरों में यह कहा जा रहा है कि राष्ट्रमंडल घोटालों की जांच कर रही सीबीआई को एक ऐसे ई-मेल का पता लगा है जिसमें कहा गया कि कलमाडी को कमीशन का भुगतान किया गया था.

संसद का बजट सत्र शुरू होने की पूर्वसंध्या पर कलमाडी ने एक बयान में कहा कि वह संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे यदि एक रुपया लेने का आरोप भी साबित हो जाए.

कलमाडी ने यह भी कहा कि राष्ट्रमंडल खेल 2010 की बाबत उनके खिलाफ जिस तरह का दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है, उससे वह काफी दुखी और मजबूर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कहानी बयान की जा रही है वह तथ्यों से परे है.

Advertisement
Advertisement