राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी ने आज कहा कि उन्हें अभी तक सीबीआई से कोई सूचना नहीं मिली है जबकि उन्होंने पिछले महीने एजेंसी से कहा था कि वह राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पेश होने को तैयार हैं.
कलमाड़ी ने कहा, ‘मुझे अभी तक सीबीआई से जवाब नहीं मिला है. मुझे जैसे ही सूचना मिलती है, मैं पेश हो जाउंगा. मैं जांच एजेंसियों से पूरा सहयोग कर रहा हूं.’ सीबीआई ने पिछले महीने फोन पर कलमाड़ी से संपर्क करके उन्हें पूछताछ के लिये पेश होने को कहा था लेकिन कलमाड़ी ने कहा था कि वह तीन जनवरी के बाद ही उपलब्ध हो सकेंगे.
सीबीआई अधिकारी ने कहा कि कलमाड़ी से ओवरलेज काम के लिये विदेशी फर्मों को दिये गए ठेकों, कोषों के दुरूपयोग और क्वींस बेटन रिले से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे.