scorecardresearch
 

सीडब्ल्यूजी घोटाला: 5 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

कॉमनवेल्थ खेल में हुए घोटालों को लेकर सीबीआई शुक्रवार को दिल्ली में छापेमारी कर रही है. दिल्ली में उन लोगों के ठिकानों पर छापा डाला जा रहा है, जो आयोजन समिति से जुड़े हुए हैं.

Advertisement
X
CWG
CWG

Advertisement

कॉमनवेल्थ खेल में हुए घोटालों को लेकर सीबीआई शुक्रवार को दिल्ली में छापेमारी कर रही है. दिल्ली में उन लोगों के ठिकानों पर छापा डाला जा रहा है, जो आयोजन समिति से जुड़े हुए हैं.

सीबीआई आज जिन अधिकारियों के घर पर छापेमारी कर रही है उनमें एके. सक्सेना, केयूके रेड्डी, निकेश जैन, आरआर. गुप्ता और सुजीत लाल शामिल हैं.

सीबीआई ने बृहस्‍पतिवार रात 2जी स्‍पैक्‍ट्रम के सिलसिले में भी छापेमारी की है. ये छापे चेन्नई में कलइनार टीवी के दफ्तरों पर डाले गए हैं. 2जी स्‍पैक्‍ट्रम में कलइनार टीवी का नाम डीबी रियल्टी के चलते जुड़ा है.

आरोप है कि डीबी रियल्टी के प्रमोटर शाहिद बलवा ने स्पेक्ट्रम लाइसेंस पाने के लिए करुणानिधि के परिवार के टीवी चैनल कलइनार को लाभ पहुंचाया.

Advertisement
Advertisement