राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में अनयिमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये सुरेश कलमाडी को कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी से निलंबित कर दिया. कलमाडी पुणे से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं.
सीबीआई द्वारा कलमाडी की गिरफ्तारी की घोषणा के कुछ ही देर के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली पार्टी की अनुशासन समिति ने 67 वर्षीय सुरेश कलमाडी को पार्टी की सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय किया.
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति ने कलमाडी को निलंबित कर दिया है. संप्रग दो के वर्ष 2009 में सत्ता में आने के बाद कलमाडी कांग्रेस के पहले सांसद हैं जिन्हें निलंबित किया गया है. पार्टी ने विद्रोही सांसद वाई एस जगन मोहन रेड्डी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कारण बताओं नोटिस दिया गया था जिसके बाद आंध्र प्रदेश के कडप्पा के पूर्व सांसद जगन मोहन रेड्डी ने खुद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद पार्टी ने पिछले साल कलमाडी को कांग्रेस संसदीय दल के सचिव पद से हटा दिया था. इसके बार सरकार ने उन्हें आयोजन समिति के प्रमुख के पद से बख्रास्त कर दिया था.
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बख्रास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किये जाने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था कि उपयुक्त समय पर उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी. संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि क्या कलमाडी की गिरफ्तारी ने पार्टी को शर्मसार नहीं किया है और क्या पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.