scorecardresearch
 

मासूमों के साथ दुष्‍कर्म करता था कैब ड्राइवर

राजधानी में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो पिछले डेढ़ वर्ष से तीन स्कूली छात्र- छात्राओं को नशीला इंजेक्शन और गोली खिलाकर उनके साथ दुष्कर्म करते रहे. तीनों पीड़ित सगे भाई-बहन हैं.

Advertisement
X

Advertisement

राजधानी में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो पिछले डेढ़ वर्ष से तीन स्कूली छात्र- छात्राओं को नशीला इंजेक्शन और गोली खिलाकर उनके साथ दुष्कर्म करते रहे. तीनों पीड़ित सगे भाई-बहन हैं.

आरोपी पीड़ितों को धमकी भी देते थे कि मामले का खुलासा करने पर उनकी मां की हत्या कर देंगे. घटना की भनक इलाके के एक समाज सेवक को हुई तो वे पीड़ितों को पुलिस के पास लेकर गए.

आरोपी कैब चालक है, जो तीनों बच्चों को स्कूल ले जाने व लाने का काम करता था. आरोप है कि यौनाचार की वीडियो क्लीपिंग भी बनाई गई है. मेडिकल के दौरान १२ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है जबकि उसके दोनों भाइयों को दूसरे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार वीणा (बदला हुआ नाम) अपने तीन बच्चों के साथ प्रसाद नगर में रहती हैं. पति का दो वर्ष पहले देहांत हो चुका है. वीना की एक बेटी व दो बेटे हैं. बेटी ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ती है, जबकि दोनों बेटे राजेंद्र नगर स्थित एक एडेड स्कूल में पढ़ते हैं.

Advertisement

वीणा तीनों बच्चों को स्कूल ले जाने-लाने के लिए निजी कैब लगवाई हुई है जिसे बापा नगर निवासी ललित रातावाल चलाता है. लगभग 25 दिन पहले तीनों बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी. बच्चों ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया. {mospagebreak}

वीणा ने पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि ललित उन्हें स्कूल ले जाने के बजाए किसी कमरे में ले जाता था, जहां उसके तीन-चार दोस्त भी मौजूद रहते थे.कभी वह उन्हें नशे का इंजेक्शन लगाता, कभी नशीली गोली खिलाता और कभी नशीला पदार्थ सुंघाता. जब बच्चे नशे में हो जाते तो ललित व उसके दोस्त उनके साथ दुष्कर्म करते थे और उन हरकतों को कैमरे में भी कैद करते थे.

यह काम ललित पिछले डेढ़ वर्ष से कर रहा था. गुरुवार को वीणा ने सारी बात अपने एक किराएदार को बताई. जिसने तुरंत यह बात अपने एक समाजसेवी दोस्त सुभाष नागर को बताई.

सुभाष नागर शुक्रवार सुबह पीड़ित बच्चों व उनकी मां को लेकर प्रसाद नगर थाने पहुंचे और वहीं से पीसीआर कॉल कर इसकी जानकारी भी दी. पुलिस भी यह शिकायत सुनकर सन्न रह गई. तुरंत तीनों बच्चों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया.

पुलिस ने आशंका जताई है कि ललित व उसके दोस्तों ने कुछ अन्य बच्चों को भी शिकार न बनाया हो. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने ललित रातावाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement