scorecardresearch
 

महिला को अश्‍लील SMS, MMS, ईमेल भेजा तो होगी जेल

किसी महिला को अश्लील एसएमएस, एमएमएस, या ईमेल भेजने पर आपको तीन साल की जेल हो सकती है.

Advertisement
X
मोबाईल
मोबाईल

किसी महिला को अश्लील एसएमएस, एमएमएस, या ईमेल भेजने पर आपको तीन साल की जेल हो सकती है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को अश्लील ढंग से पेश करने से रोकने वाले कानून में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर किया गया. इसमें प्रस्ताव है कि ऐसी हरकतों में लिप्त लोगों के दोषी पाये जाने पर सात साल तक की कैद के साथ उन पर भारी जुर्माना लगाया जाए.

अश्‍लील तस्‍वीरों में बढ़ रही किशोरों की दिलचस्‍पी
सरकारी बयान के मुताबिक इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया और इलेक्ट्रानिक जरिये से भेजी जाने वाली सामग्री को कवर करने के लिए कानून के दायरे को व्यापक बनाने के उद्देश्य से संशोधन किये गये हैं. ये संशोधन इसलिए भी आवश्यक थे क्योंकि मौजूदा कानून केवल प्रिंट मीडिया को ही कवर करता है.

गुजरात विधानसभा में देखी गई PORN क्लिप
संशोधन के तहत महिलाओं को अश्लीन ढंग से पेश करने या उन्हें अश्लील मल्टीमीडिया मैसेज या ईमेल भेजने की हरकतों में लिप्त पाये जाने वाले व्यक्ति के पहली दफा दोषी पाये जाने पर जुर्माने की राशि 2000 रुपये से बढाकर कम से कम 50 हजार रुपये की गयी है जबकि ये राशि अधिकतम एक लाख रुपये होगी. साथ ही तीन साल की सजा का प्रावधान होगा.

Advertisement

यदि कोई व्यक्ति दूसरी बार यही हरकत करता पाया जाता है तो उसे सात साल की कैद और एक लाख रुपये से पांच लाख रूपये का जुर्माना देना पड सकता है. बयान में कहा गया कि इंस्पेक्टर रैंक से नीचे के अधिकारी को तलाशी एवं जब्ती का अधिकार नहीं होगा.

इन संशोधनों के जरिए यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि महिलाओं को अश्लील ढंग से नहीं पेश किया जाए और इंटरनेट, मल्टीमीडिया मैसेज जैसे संचार के नये तौर तरीकों को भी कानून के दायरे में लाया जाए जो इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के दायरे से कहीं आगे की चीजें हैं.

महिलाओं को अश्लील ढंग से पेश करने को रोकने से जुडे 1986 में बने कानून में महिलाओं को अश्लील ढंग से पेश करने को लेकर विभिन्न निषेधात्मक प्रावधान हैं. इस कानून का उद्देश्य विज्ञापनों, प्रकाशन, लेखन और पेंटिंग या अन्य किसी जरिये से महिलाओं को अश्लील ढंग से पेश करने पर रोक लगाना था.

बयान में कहा गया कि फिलहाल यह कानून केवल प्रिंट मीडिया को कवर करता है. पिछले कई वर्षों में प्रौद्योगिकीय क्रान्ति के चलते इंटरनेट, मल्टीमीडिया मैसेज, ईमेल, केबल टीवी आदि नये नये संचार माध्यम आ गये हैं, इसीलिए कानून के दायरे को व्यापक बनाने की आवश्यकता महसूस की गयी.

Advertisement

बयान के मुताबिक दिन प्रतिदिन के जीवन में उन्नत प्रौद्योगिकी और संचार के नये साधनों के बढते उपयोग के कारण महिलाओं का उत्पीडन रोकने के लिहाज से कानून में संशोधन करना आवश्यक था. विधेयक को अंतिम रूप देने से पहले वकीलों और समाज के लोगों सहित सभी संबद्ध पक्षों से इस पर व्यापक सलाह मशविरा किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement