scorecardresearch
 

648 करोड़ की रायबरेली-जौनपुर सड़क परियोजना मंजूर

मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग को चौड़ा करने के लिये 648 करोड़ रुपये की परियोजना को वीरवार को मंजूरी दे दी.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग को चौड़ा करने के लिये 648 करोड़ रुपये की परियोजना को वीरवार को मंजूरी दे दी.

परियोजना सड़क निर्माण के लिये चलाये जा रहे सरकार के प्रमुख कार्यक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत आती है.

सरकारी बयान के अनुसार मंत्रिमंडल पर बुनियादी ढांचा मामलों की समिति ने उत्तर प्रदेश में राजमार्ग संख्या-231 पर रायबरेली-जौनपुर खंड के विकास की मंजूरी दे दी है. परियोजना का निर्माण बनाओ, चलाओ और सौंप दो के आधार पर किया जाएगा. कुल 648 करोड़ रुपये में से 78.62 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण, पुनर्वास के लिये जबकि 569.36 करोड़ रुपये निर्माण कार्य के लिये रखे गये हैं.

बयान के मुताबिक परियोजना की लंबाई 166.40 किलोमीटर है और 17 साल इसकी स्वीकृति अवधि है. इसमें 24 महीने की निर्माण अवधि शामिल है. परियोजना के अंतर्गत रायबरेली, सीएसएम नगर, प्रतापगढ़ तथा जौनपुर जिला शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement