scorecardresearch
 

काले धन पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में चर्चा

विदेशी बैंकों में जमा काले धन को लेकर उच्चतम न्यायालय के कड़े रुख के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को हुई जिसमें अनेक मंत्रियों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि विदेशी बैंक खातों के बारे में बाहरी सरकारों द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.

Advertisement
X

विदेशी बैंकों में जमा काले धन को लेकर उच्चतम न्यायालय के कड़े रुख के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को हुई जिसमें अनेक मंत्रियों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि विदेशी बैंक खातों के बारे में बाहरी सरकारों द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार बैठक में मंत्रियों ने ज्रिक किया कि काले धन को लेकर सरकार पर लगभग हर तरफ से हमला हो रहा है और यह धारणा बनती जा रही है कि सरकार इस मुद्दे पर कुछ छिपा रही है. बैठक में सिंह ने उल्लेख किया कि सरकार विदेशी बैंकों में खातों से जुड़ी जानकारी से जुड़े नामों का खुलासा सरकार नहीं कर सकती क्योंकि वह अनेक संधियों से बंधी है.

सूत्रों के अनुसार वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि विदेशी बैंकों में भारतीयों के खातों से संबंधी सूचनाएं अंतरराष्ट्रीय संधियों के तहत उपलब्ध काराई गयी है. अगर इन्हें सार्वजनिक कर देगी तो भविष्य में कोई सरकार ऐसी जानकारी नहीं देगी.

सूत्रों के अनुसार बैठक में जोर देकर कहा गया कि इस तरह की सूचना पूरी तरह से कराधान के उद्देश्य से उपलब्ध कराई गई है और सरकार नाम सार्वजनिक किए बिना ही यह कदम उठाएगी. मुखर्जी ने कहा कि वे इस बारे में शीघ्र ही संवाददाताओं को जानकारी देंगे ताकि स्थिति को स्पष्ट किया जा सके.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन की जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के लिए बुधवार को सरकार की खिंचाई की थी. न्यायालय इस मामले पर एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान विदेशों में गुप्त तरीके से जमा कराए गए धन को करापवंचन का मामला ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय संपत्ति की लूट बताया है.

Advertisement
Advertisement