scorecardresearch
 

पटना: एक और भ्रष्‍ट कर्मचारी के घर में खुलेगा स्‍कूल

पटना में भ्रष्ट्राचार से बने एक और मकान में अब स्कूल खुलने जा रहा है. बिहार सरकार ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है. पटना के कदमकुआं में ये मकान ट्रेजरी के भ्रष्ट्र कर्मचारी गिरिश कुमार का था और अब ये सरकारी सम्पत्ति है.

Advertisement
X

पटना में भ्रष्ट्राचार से बने एक और मकान में अब स्कूल खुलने जा रहा है. बिहार सरकार ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है. पटना के कदमकुआं में ये मकान ट्रेजरी के भ्रष्ट्र कर्मचारी गिरिश कुमार का था और अब ये सरकारी सम्पत्ति है.

Advertisement

सरकार इस घर में कन्या आवासीय विद्यालय खोलने जा रही है. ये मकान 19 नवंबर को जब्त किया था. गिरिश कुमार पर आय से अधिक सम्पति का मामला है.

इससे पहले बिहार स्पेशल कोर्ट एक्ट 2009 के तहत आईएएस अधिकारी एस एस वर्मा का आलीशान मकान जब्त किया गया था. सरकार का कहना है कि ऐसे 24 भ्रष्ट्र अधिकारियों की लिस्ट उसके पास है. जबकि पटना में सरकार के करीब 75 स्कूल किराये के मकान में चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement