केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 1984 के भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के लिए 134 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि को मंजूरी दे दी. यह जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भोपाल गैस कांड पर गठित मंत्रियों के समूह की सिफारिशों को हरी झंडी दी. मंत्री समूह ने सिफारिश की थी कि इस दर्दनाक कांड के 9000 पीड़ितों को अनुग्रह राशि देना मंजूर किया जाए.
प्रवक्ता ने बताया, '134 करोड़ रुपये की राशि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मंजूर की गई है. इस अनुमति से भोपाल गैस पीड़ितों को राहत मिलेगी.'