scorecardresearch
 

कैबिनेट फेरबदल: मनमोहन मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे

केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की कवायद तेज हो गई है. फेरबदल से पहले ही कई मंत्रियों ने इस्तीफा देकर पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई है. वहीं दूसरी तरफ मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने की खबरें आ रही हैं. यहां जानते हैं उन चेहरों को जिन्हें मिल सकती है मनमोहन कैबिनेट में जगह.

Advertisement
X

Advertisement

केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की कवायद तेज हो गई है. फेरबदल से पहले ही कई मंत्रियों ने इस्तीफा देकर पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई है. वहीं दूसरी तरफ मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने की खबरें आ रही हैं. यहां जानते हैं उन चेहरों को जिन्हें मिल सकती है मनमोहन कैबिनेट में जगह.


संभावित चेहरे
- अजय माकन - सूचना-प्रसारण मंत्रालय
- कमलनाथ : शहरी विकास मंत्रालय के साथ संसदीय कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
- सीपी जोशी : रेल मंत्रालय
- डी पुरुंदेश्वरी : कैबिनेट मंत्री + वाणिज्य मंत्रालय
- तारिक अनवर : राज्य मंत्री (अगर स्वतंत्र प्रभार नहीं दिया गया तो शरद पवार के अंतर्गत आ सकते हैं)
-  पवन बंसल : भूतल परिवहन
- दिनशा पटेल : राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री
- गुलाम नबी आजाद : पेट्रोलियम मंत्रालय
- जयपाल रेड्डी : मानव संसाधन मंत्रालय
- हरीश रावत : मिल सकता है प्रमोशन
- आनंद शर्मा : विदेश मंत्री
- मुनियप्पा : राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री
- प्रदीप बालमुचु : राज्य मंत्री
- चिरंजीवी : पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- प्रदीप मांझी (उड़ीसा से) - राज्य मंत्री
- बलराम नायक (आंध्र से) - राज्य मंत्री
- रानी नारा (असम से) : राज्य मंत्री
- किल्ली कृपा रानी (आंध्र से) : राज्य मंत्री
- सूर्या प्रकाश (आंध्र से) : राज्य मंत्री
- रहमान खान : अल्पसंख्यक मंत्रालय
- राजीव शुक्ला : मिल सकता है अतिरिक्त प्रभार
- अब्दुल हाशिम खान चौधरी (पश्चिम बंगाल से) : राज्य मंत्री
- मीनाक्षी और मौसम नूर ने पार्टी में बने रहना ही तय किया है.

Advertisement
Advertisement