मनमोहन सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार जल्द होगा. खबरें हैं कि 28 अक्टूबर को मनमोहन के मंत्रिमंडल में कई नए मंत्री शपथ ले सकते हैं.
28 अक्टूबर को कैबिनेट में फेरबदल?
खबरें हैं कि 28 अक्टूबर को यूपीए सरकार के कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रमों को देखते हुए सिर्फ रविवार य़ानी 28 अक्टूबर का ही दिन खाली नजर आ रहा है जब केबिनेट में फेरबदल को अमलीजामा पहनाया जा सकता है. खबरों के मुताबिक कैबिनेट फेरबदल में एक से ज्यादा विभाग संभाल रहे मंत्रियों का भार हल्का किया जाएगा. इस लिहाज से 2 से 3 नए केबिनेट मंत्री और 3 से 4 नए राज्यमंत्री शपथ ले सकते हैं और उन्हें खाली किए गए विभाग सौंपें जा सकते हैं. सरकार के सर्वश्रेष्ठ चार मंत्रालयों में कोई फेरबदल नहीं होगा.
मंत्री की रेस में कौन कौन?
सियासी गलियारें में इस वक्त सबसे बड़ी अटकलें इस बात की ही है कि आखिर कैबिनेट फेरबदल में वो कौन होंगे जिन्हें मंत्री की कुर्सी हाथ लगेगी? संभावना है कि विलासराव देशमुख की जगह भरने के लिए महाराष्ट्र से 7 बार से सांसद विलास मुट्टेमवार को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. महाराष्ट्र के जमीनी नेता गुरुदास कामत का भी नाम चर्चा में है. राज्य मंत्री के लिए तारिक अनवर का नाम पक्का समझा जा रहा है. बंगाल से दीपा दासमुंशी, प्रदीप भट्टाचार्य और अधीर रंजन चौधरी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की काफी संभावना है. कांग्रेस में अपनी पार्टी प्रजाराज्यम का विलय करने वाले चिरंजीवी का भी नाम मंत्री की रेस में है.
मनमोहन मंत्रिमंडल के इस फेरबदल में राहुल के युवा ब्रिगेड को कितनी तवज्जो मिलती है, इस पर तो नजर रहेगी ही साथ ही देश ये भी देखना चाहेगा कि आरोपों से घिरे अपने मंत्रियों के साथ यूपीए सरकार क्या सलूक करती है?