scorecardresearch
 

राहुल के लिए जमीन तैयार कर रही है कांग्रेस!

राहुल गांधी प्रधानमंत्री कब बनेंगे? पार्टी की कमान वो कब संभालेंगे? लगता है कि कांग्रेस ने इन सवालों का जवाब ढूंढ लिया है. तभी तो कांग्रेस के आला नेता ताल ठोंककर राहुल को पार्टी का नंबर दो और भविष्य का नेता बता रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

राहुल गांधी प्रधानमंत्री कब बनेंगे? पार्टी की कमान वो कब संभालेंगे? लगता है कि कांग्रेस ने इन सवालों का जवाब ढूंढ लिया है. तभी तो कांग्रेस के आला नेता ताल ठोंककर राहुल को पार्टी का नंबर दो और भविष्य का नेता बता रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, आजकल कांग्रेस की पूरी सियासत राहुल गांधी के नाम के आसपास घूमती है. एक ऐसा चेहरा, जो कांग्रेस को एक नई परिभाषा देने में लगा है. मनमोहन कैबिनेट में ताजातरीन फेरबदल तो कम से कम इसी ओर इशारा करते हैं.

और जब असर होने लगा तो रंग भी दिखने लगा. अबतक जो बातें कयासों और अंदाजों में ही सिमटी हुई थीं, अब साफ-साफ कही जाने लगी हैं. राहुल गांधी का रास्ता साफ है. और ये बातें खुद कांग्रेस से निकल रही हैं. कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी नंबर दो हैं.

लेकिन, रसूख सिर्फ पार्टी में नहीं बड़ी है. सरकार में भी वो जब चाहें, पीएम बन जाएं. प्रमोशन के बाद जब अश्विनि कुमार के सामने राहुल को लेकर सवाल उठे, तो बड़े ही बेबाक अंदाज में उन्होंने कहा कि वही पार्टी के भी भविष्य हैं और पार्टी की बनने वाली सरकार के भी.

Advertisement

राहुल गांधी देश के मुखिया यानि पीएम बन पाएंगे कि नहीं ये तो 2014 ही बताएगा. लेकिन, अगर आज की तारीख में उन्हें कांग्रेस का मुखिया नहीं तो कम से कम सरपंच कहा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement