लंबे इंतजार के बाद अब केंद्रीय कैबिनेट से मंत्रियों के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल के रविवार को फेरबदल से पहले तीन केन्द्रीय मंत्रियों और एक राज्यमंत्री ने शनिवार को यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं.
सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक और पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय के अलावा न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री महादेव खंडेला ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की ओर अपने इस्तीफे उन्हें सौंप दिए.
'चेहरे' बदलने की जुगत में यूपीए सरकार
महंगाई और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी है केंद्र सरकार अपनी छवि बदलने को बेकरारा है. मनमोहन सिंह अपनी टीम में रविवार तक बड़ा फेरबदल करने के मूड में हैं और कांग्रेस राहुल गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की तैयारी में है. बदलाव को लेकर लंबी-लंबी बैठकों का दौर चल रहा है.
आम चुनाव पर निगाहें
साल 2014 के आम चुनाव से पहले सरकार और कांग्रेस परिवार की छवि बदलने की भरपूर कोशिश की जा रही है. सियासी गलियारे में सवाल यही उछल रहे हैं कि आखिर मनमोहन का संडे सस्पेंस है क्या? अटकलों का बाजार गर्म है और मंत्रिमंडल में भी हलचल है. विदेश मंत्री एसएम कृष्णा अपनी कुर्सी छोड़ चुके हैं. दो-तीन और नाम फेहरिस्त में बाकी हैं, जिनकी मंत्रिमंडल से विदाई तय है.
मनमोहन-सोनिया के बीच विचार-मंथन
एक के बाद एक विचार-मंथन का दौर चल रहा है. नए नामों को शुमार करने और पुराने चेहरों को छांटने को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच पहले भी मुलाकात हुई है और शनिवार को भी दोनों मिलने वाले हैं.
राहुल गांधी बनेंगे कार्यकारी अध्यक्ष?
सबसे बड़ी बात तो यह है कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी में राहुल गांधी का कद और बढ़ाने और युवाओं को पार्टी की तरफ लुभाने के लिए कांग्रेस जल्द ही बड़ा फैसला कर सकती है. जाहिर है कि राहुल गांधी का रोल बढ़ने वाला है, तो मनमोहन के मंत्रिमंडल फेरबदल पर भी उनकी छाप दिखेगी ही. सरकार में युवाओं का रोल बढ़ाने और दामन के दाग धोने की भी कोशिश हो रही है.
कुछ नए चेहरे होंगे शामिल
खबर है कि टीम मनमोहन में जो नए चेहरे शामिल होने वाले हैं, वे हैं- पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के सांसद अबू हसीम खान चौधरी, कर्नाटक से सांसद के रहमान खान, ओडिशा से एमपी प्रदीप मांझी, आंध्र प्रदेश से कांग्रेस सांसद चिरंजीवी, आंध्र के ही बलराम नायक और के सूर्य प्रकाश रेड्डी, नागपुर से विलास मुत्तुमवार और एनसीपी सांसद तारिक अनवर.
कुछ मंत्रियों को मिलेगा प्रमोशन
प्रोमोशन के पैनल में जिन मंत्रियों को रखा गया है, वो हैं वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दूरसंचार राज्यमंत्री सचिन पायलट, योजना और विज्ञान तकनीक मंत्री अश्विनी कुमार और संसदीय कार्यमंत्री हरीश रावत.
कुछ मंत्रियों के बोझ होंगे कम
तैयारी कुछ मंत्रियों का बोझ कम करने की भी हो रही है. यूं कहें कि एक व्यक्ति, एक पद के नाम पर कुछ मंत्रियों से जिम्मेदारियां वापस भी ली जाएंगी. इस फेहरिस्त में नाम बड़े-बड़े हैं- कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा, व्यालार रवि, किशोर चंद्र देव, वीरप्पा मोइली और सीपी जोशी.