scorecardresearch
 

मंत्रिमंडल में फेरबदल पर देशभर की निगाहें

एक ओर मौसम धीरे-धीरे ठंडक बढ़ने का एहसास करा रहा है, तो दूसरी ओर सियासत का पारा लगातार ऊपर ही चढ़ता जा रहा है. पूरे देश की निगाहें इस वक्‍त केंद्रीय मंत्रिमंडल में हो रहे अहम फेरबदल पर टिकी हुई हैं.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

एक ओर मौसम धीरे-धीरे ठंडक बढ़ने का एहसास करा रहा है, तो दूसरी ओर सियासत का पारा लगातार ऊपर ही चढ़ता जा रहा है. पूरे देश की निगाहें इस वक्‍त केंद्रीय मंत्रिमंडल में हो रहे अहम फेरबदल पर टिकी हुई हैं.

Advertisement

'सुपर संडे' बदलेगा सरकार का चेहरा
सियासत के लिए यह रविवार बेहद अहम है, क्योंकि सरकार अपना चेहरा बदलने जा रही है. ये बदलाव अहम हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले इसे अंतिम बदलाव माना जा रहा है. 2014 के लिए सरकार जो सफाई अभियान चला रही है, उसमें पहले ही 7 नाम शामिल हो चुके हैं. सात मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर भी कर लिया है. खाली जगह को भरने के लिए मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल होने जा रहे हैं और कुछ मंत्रियों को इधर से उधर भी किया जाएगा. इसी क्रम में कुछ मंत्रियों का प्रमोशन भी पक्का माना जा रहा है.

मजबूत होकर उभरेगी सरकार?
सरकार की सूरत बदल रही है. मनमोहन सिंह का यह मजबूरी भरा फैसला है या फिर मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद सरकार को और मजबूत बनाएगा. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कैबिनेट में क्रांतिकारी फेरबदल हो क्यों रहा है? कवायद सरकार की छवि सुधारने की है. देखना यह है कि युवा चेहरों की ये नई टीम कांग्रेस के मिशन 2014 में कितनी मददगार साबित होगी.

Advertisement

दूर होंगी सरकार की मुश्किलें?
2014 चुनाव में डेढ़ साल का वक्त रह गया है. मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल में जिस तरह से एक के बाद एक घोटाले सामने आए हैं, उससे सरकार की छवि संदेह के घेरे में रही. कैबिनेट में फेरबदल से पहले सुबोधकांत सहाय और एसएम कृष्णा से इस्तीफे लिए गए, उससे विवादित मंत्रियों से पीछा छुड़ाने की कवायद साफ दिखी. हालांकि राजनीतिक विश्‍लेषकों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी सरकार की मुश्किलें दूर नहीं होंगी.

कामयाब होगा यूपीए का सियासी दांव?
सूत्रों की मानें, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, अजय माकन समेत तमाम युवा नेताओं का प्रमोशन हो सकता है. राहुल गांधी के करीबी कुछ युवा चेहरों को भी मनमोहन के सिपहसलारों में शामिल किए जाने की चर्चा है. मिशन 2014 के लिहाज से भी इसे अहम माना जा रहा है, भले ही मनमोहन के इस दांव से राजनीतिक विशेषज्ञ सहमत नहीं हैं.

मनमोहन की नई टीम लेगी शपथ
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नई टीम रविवार को शपथ ग्रहण करने वाली है. मनीष तिवारी, शशि थरूर समेत दर्जन भर नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. राजीव शुक्ला, अजय माकन और सिंधिया को प्रोमोशन मिल सकता है, तो कई दूसरे मंत्रियों का कद भी बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

'दक्षिण' को भी लुभाने की कोशिश
मनमोहन कैबिनेट में दक्षिण के नेताओं को तवज्जो दी जाएगी. चिरंजीवी और तेलंगाना के सांसदों को मंत्रालय मिल सकता है. मनमोहन कैबिनेट में एक मंत्री, एक महकमे का फॉर्मूला लागू होने जा रहा है. वीरप्‍पा मोइली और कपिल सिब्बल समेत कई के विभाग बदल सकते हैं.

कयासों के बाजार में गरमाहट
कैबिनेट में फेरबदल को लेकर कोई शक-सुबहा नहीं था, लेकिन बदलाव का मंच इस तरह तैयार होगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था. मंत्रियों ने दनादन इस्तीफे दे दिए. किस पर सितम गिरेगी, किस पर होगा रहम, इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया.

Advertisement
Advertisement