केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुई फेरबदल भले ही कई युवा कांग्रेसी नेताओं के लिए खुशखबरी लेकर आई लेकिन पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इससे उदाश और निराश हैं.
सूत्रों की माने तो फेरबदल से नाराज नेताओं में जयपाल रेड्डी, श्रीकांत जेना, विलास मुटेमवार और रेणुका चौधरी का नाम सबसे आगे है.
जयपाल रेड्डी की नाराजगी इस बात पर है कि पेट्रोलियम जैसे हाई प्रोफाइल मंत्रालय से हटाकर उन्हें विज्ञान और तकनीक मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई.
जबकि श्रीकांत जेना एक बार फिर नजरअंदाज किए जाने से निराश हैं. गौरतलब है कि जेना, देवगौड़ा और गुजराल की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. लेकिन उन्हें इस वादे उर्वरक और रसायन राज्यमंत्री बनाया गया कि भविष्य में उनका प्रमोशन किया जाएगा.
कैबिनेट पद पाने की उम्मीद विलास मुटेमवर और रेणुका चौधरी को भी थी पर फेरबदल में ऐसा नहीं हुआ.