scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज होगा फेरबदल

काफी समय से प्रतीक्षित केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार आज शाम पांच बजे होगा. संकेत हैं कि सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश और प्रफुल्ल पटेल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है.

Advertisement
X

काफी समय से प्रतीक्षित केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार आज शाम पांच बजे होगा. संकेत हैं कि सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश और प्रफुल्ल पटेल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है.

Advertisement

मई 2009 में दोबारा सत्ता में आने के बाद संप्रग-2 सरकार में मंत्रिपरिषद का यह पहला फेरबदल होगा. ऐसे संकेत हैं कि वित्त, गृह, रक्षा और विदेश जैसे चार बड़े मंत्रालयों में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब दो घंटे चर्चा की ओर बुधवार को होने वाले फेरबदल की कवायद को अंतिम रूप दिया.

सिंह से चर्चा के दौरान सोनिया के साथ उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल भी मौजूद थे. शाम में पार्टी के वरिष्ठ नेता ओर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोनिया से मुलाकात की. पिछले कुछ दिनों से मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर अटकलें चल रही थी. प्रधानमंत्री की मंगलवार शाम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात के बाद इन अटकलों ने और जोर पकड़ा.

इस फेरबदल में एक से अधिक मंत्रालय देख रहे शरद पवार और कपिल सिब्बल जैसे मंत्रियों के विभाग कम हो सकते हैं. कृषि मंत्री शरद पवार से उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय लिया जा सकता है, जबकि कपिल सिब्बल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की जिम्मेवारी से मुक्त हो सकते हैं. {mospagebreak}

Advertisement

द्रमुक कोटे के मंत्री ए राजा के इस्तीफा देने के बाद कपिल सिब्बल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ ही दूरसंचार मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. उनके पास दूरसंचार मंत्रालय की जिम्मेदारी बनी रह सकती है जबकि एचआरडी के लिए एम वीरप्पा मोइली का नाम चर्चा में है. मोइली का मौजूदा विधि मंत्रालय का काम सलमान खुर्शीद को दिया जा सकता है.

हालांकि पार्टी में एक वर्ग का मानना है कि सिब्बल के पास मानव संसाधन विकास मंत्रालय बना रह सकता है ताकि निरंतरता बनी रहे क्योंकि उन्होंने सुधार की नई प्रक्रिया शुरू की है. ऐसी अटकलें हैं कि वाणिज्य राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को विदेश मंत्रालय में भेजा जा सकता है. विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर को आईपीएल विवाद के बाद केन्द्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देना देना पड़ा था.

सलमान खुर्शीद को तरक्की देने और उन्हें विधि मंत्रालय का जिम्मा सौंपने के बाद राज्यसभा उपसभापति ए रहमान खान को अल्पसंख्सयक मामले के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया जा सकता है. मंत्रिपरिषद में जिन नये चेहरों को शामिल किये जाने की संभावना जताई जा रही है उनमें मीनाक्षी नटराजन, मनीष तिवारी और मणिका टैगोर के नाम प्रमुख हैं. {mospagebreak}

कांग्रेस के राजीव शुक्ला, तृणमूल के सुदीप बंदोपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू या टी के एस एलानगोवन को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है. बालू ने बुधवार सुबह ही प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. मंत्रीपरिषद से जिन नेताओं की छुट्टी हो सकती है उनमें एम एस गिल (खेल एवं युवा), वीरभद्र सिंह (इस्पात), बी के हांडिक (खान), सीपी जोशी (ग्रामीण विकास) और विलास राव देशमुख (भारी उद्योग) शामिल हैं. जोशी और देशमुख को पार्टी कार्यों में लगाया जा सकता है. वीरभद्र सिंह और आदिवासी मामलों के राज्य मंत्री कांतिलाल भूरिया ने बुधवार को ही पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की थी.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री के पद से पृथ्वीराज चव्हाण के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई जगह पर मनीष तिवारी और अजय माकन के नाम चर्चा में हैं. माकन फिलहाल गृह राज्य मंत्री हैं, जबकि तिवारी पार्टी के प्रवक्ता हैं.

Advertisement
Advertisement