भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद को कोई तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि विभिन्न घोटालों से घिरी सरकार को इस कवायद से कोई फायदा नहीं होने वाला है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार किये जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘जब यह सरकार पहले से ही इतने घोटालों में शामिल हो तो ऐसी स्थिति में मंत्रिमंडल फेरबदल से कोई फायदा नहीं होने वाला है.’ उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी मिल रही है..मंत्रिमंडल फेरबदल की खबर आने के बाद से ही तरह तरह की बातें सामने आने लगी हैं.
विदेशों में जमा काला धन के बारे में आडवाणी ने विश्वास व्यक्त किया कि उच्चतम न्यायालय इस मुद्दे पर कार्रवाई करेगा.