scorecardresearch
 

लोकपाल और खाद्य विधेयक पर चर्चा करेगी कैबिनेट

केंद्रीय कैबिनेट रविवार को लोकपाल और खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा कर सकती है. ये दोनों विधेयक संसद में अगले सप्ताह पेश किए जाएंगे.

Advertisement
X

केंद्रीय कैबिनेट रविवार को लोकपाल और खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा कर सकती है. ये दोनों विधेयक संसद में अगले सप्ताह पेश किए जाएंगे.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की बैठक सोमवार को होने वाली थी, लेकिन अब रविवार शाम को ही यह बैठक होगी. माना जा रहा है कि लोकपाल के दायरे में निचले स्तर की नौकरशाही और कुछ शर्तों के साथ प्रधानमंत्री को लाया जाएगा.

संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों के मद्देनजर यह बैठक महत्वपूर्ण है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि सर्वदलीय बैठक में दिए गए सुझावों को लोकपाल में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है.

कैबिनेट की बैठक में खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा हो सकती है. पिछले सप्ताह मतभेद तक चलते पर इस पर फैसला नहीं हो पाया था.

Advertisement
Advertisement