अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि दुनियाभर का राजनयिक समुदाय इस बात को समझेगा कि विकिलीक्स ने जो खुलासा किया है वह दरअसल ‘एक हाथ लो, एक हाथ दो’ की वैश्विक नीति का एक हिस्सा भर है.
विकिलीक्स से जारी ढाई लाख गोपनीय दस्तावेजों से हुये नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करते हुए हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि दुनिया के साथ अमेरिकी साझेदारी इस चुनौती का सामना करने में सक्षम होगी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राजनयिक समुदाय इस बात को भलीभांति समझता है कि कुछ बातें एक हाथ दो, एक हाथ लो की नीति पर होती हैं. मुझे आशा है कि हम इससे परे जा सकेंगे और अपने साझा लक्ष्यों की खातिर साथ मिलकर काम करेंगे.