दिल्ली पुलिस की अपराध शाख ने रविवार रात दक्षिणी दिल्ली से कथित तौर पर वेश्वावृति में शामिल छह उजबेकिस्तानी महिलाओं को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह पिछले एक सप्ताह में वेश्वावृति के मामले में पकड़ा गया विदेशियों का दूसरा गिरोह है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह को एक सूचना के आधार पर ग्रेटर कैलाश-2 से गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया, ‘‘हमने छह उजबेकिस्तानी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो वेश्यावृति में शामिल हैं.’’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गयी महिलाओं की उम्र 23 से 28 वर्ष के बीच है. वह अपने ग्राहकों से 20,000 से 35,000 रुपए लिया करती थीं. अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी पर्यटक वीजा पर भारत आयी थीं.’’ इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.