पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकारों को अधिक शक्तियां देने का मुद्दा उठाने पर केंद्र सरकार ने उन्हें खालिस्तानी कहा.
दक्षिणी-पश्चिमी पंजाब के इस कस्बे में आयोजित सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल एवं भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की रैली को सम्बोधित करते हुए बादल ने कहा कि वह संघीय ढांचे में बदलाव लाकर राज्यों को अधिक शक्तियां देने की वकालत करते रहे हैं.
फाजिल्का को पूर्ण जिले का दर्जा दिए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित धन्यवाद रैली में बादल ने कहा कि यदि मैं राज्य सरकारों के लिए अधिक शक्तियां मांगता हूं तो केंद्र सरकार मुझे खालिस्तानी कहती है. इस समय केंद्र राज्यों को जो शक्तियां और धन दे रहा है वह काफी कम है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1980 से 1995 के बीच जब पंजाब में उग्रवादी हिंसा चरम पर थी, लोगों का एक वर्ग खालिस्तान (स्वतंत्र सिख राष्ट्र) की मांग करने लगे थे.