ब्रिटेन के चिकित्सकों ने प्रॉस्टेट कैंसर के प्रारम्भिक चरण का इलाज सिर्फ आधे घंटे में करने का उपाय ईजाद किया है. 'डेली मेल' के अनुसार यह तकनीकी ऑपरेशन की तरह ही प्रभावशाली है और इसके दुष्प्रभाव कम हैं.
पत्र के अनुसार इस तकनीकी से प्रॉस्टेट कैंसर के इलाज में पुरुषों को कम समस्याओं का सामना करना होगा और वे कुछ ही समय बाद काम पर वापस आ सकेंगे. यह इलाज गिल्डफोर्ड में रॉयल सर्वे काउंटी अस्पताल द्वारा शुरू किया गया है.