scorecardresearch
 

कांटो का राह चुनने पर फूल की उम्मीद नहीं: रामदेव

प्रख्यात योग गुरु बाबा रामदेव ने खुद के खिलाफ देहरादून की अदालत में दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में कहा है कि उन्होंने जब कांटों का राह चुनी है तो उन्हें फूल की कोई उम्मीद नहीं है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

प्रख्यात योग गुरु बाबा रामदेव ने खुद के खिलाफ देहरादून की अदालत में दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में कहा है कि उन्होंने जब कांटों का राह चुनी है तो उन्हें फूल की कोई उम्मीद नहीं है.

Advertisement

रामदेव के खिलाफ देहरादून अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नसीम अहमद की अदालत में एक स्थानीय व्यापारी संजय कनौजिया ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से संवैधानिक आस्था को ठेस पहुंचाने को आरोप लगाते हुये एक मुकदमा दर्ज किया है.

कनौजिया के अधिवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि भारतीय दंड संहिता के तहत बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. रामदेव ने गत दिनों आरोप लगाया था कि उनसे उत्तराखंड सरकार के किसी मंत्री ने दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन उन्होंने इस सिलसिले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था. शर्मा ने बताया कि चुनी हुई संवैधानिक सरकार के खिलाफ आरोप लगाने से लोगों की संवैधानिक आस्था को चोट पहुंची है. इसी को लेकर रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

अधिवक्ता शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नसीम अहमद की अदालत में दायर किया यह मुकदमा स्वीकार कर लिया गया है और साक्ष्य तथा अन्य दस्तावेज पेश करने के लिये आगामी चार मई की तारीख तय की गयी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के मिथ्या आरोप लगाने से जनतांत्रिक भावनाओं तथा प्रतिष्ठा पर चोट पहुंची है और यह दंडनीय अपराध है. दूसरी ओर इस मुकदमे पर हरिद्वार में रामदेव ने कहा कि उनको इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है और उन्होंने कहा, ‘मैनें जब कांटों का राह चुनी है तो फूल की उम्मीद नहीं की जा सकती है.’

Advertisement
Advertisement