आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर क्षेत्र के कांग्रेसी विधायकों द्वारा इस्तीफे की धमकी के बाद केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि इस विवादास्पद विषय का हल होने में समय लगेगा.
आजाद ने कहा ‘अलग तेलंगाना राज्य का मुद्दा सिर्फ आंध्र प्रदेश से ही जुड़ा हुआ नहीं है इसलिए बिना राष्ट्रीय सहमति के इसपर निर्णय संभव नहीं है. यह एक जटिल मुद्दा है और कोई भी निर्णय एक दिन में नहीं लिया जा सकता. हमें सभी पार्टियों से सलाह लेने की जरूरत है. इसके अलावा राज्य के सभी तीनों क्षेत्रों के लोगों की राय पर भी विचार करना होगा.’