scorecardresearch
 

रूस में आत्मघाती हमलों में 11 की मौत

रूस के दागेस्तान के अशांत काकेकस क्षेत्र के किजल्यार कस्बे को आज दो आत्मघाती हमलावरों ने शक्तिशाली विस्फोटों से दहला दिया. हमलावरों में एक पुलिस की वेशभूषा में भी था. आत्मघाती हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि बहुत से लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

रूस के दागेस्तान के अशांत काकेकस क्षेत्र के किजल्यार कस्बे को आज दो आत्मघाती हमलावरों ने शक्तिशाली विस्फोटों से दहला दिया. हमलावरों में एक पुलिस की वेशभूषा में भी था. आत्मघाती हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि बहुत से लोग घायल हो गए.

Advertisement

इंटरफैक्स संवाद समिति के अनुसार विस्फोट में मारे गए लोगों में एक स्थानीय पुलिस प्रमुख विताली वेदेरनिकोव भी शामिल है.

पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे) हुआ. विस्फोट एक स्कूल के नजदीक खड़ी विस्फोटकों से लदी एक कार में हुआ. कार को उसके चालक ने उड़ा दिया. विस्फोट के समय स्कूल में कोई छात्र मौजूद नहीं था.

घटनास्थल पर इसके बाद पुलिस के अधिकारी और स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. इसके आधे घंटे बाद दूसरा विस्फोट हुआ, जो पुलिस की वेशभूषा पहने एक व्यक्ति ने किया.

रूस के गृह मंत्री राशिद नुर्गालेयिव ने बताया कि किजल्यार विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हुए हैं. अधिकारियों ने विस्फोट की जांच शुरू कर दी है.

चेचन्या से लगा अशांत काकेकस इलाका और मुस्लिम बहुल दागेस्तान पिछले कुछ समय से आतंकियों का आसान निशाना बन गए हैं.

Advertisement

सोमवार को दो महिला आत्मघाती हमलावरों ने मॉस्को मेट्रो को अपना निशाना बनाया था, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement