फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी और उनकी पत्नी कार्ला ब्रूनी के आंगन में एक नन्ही कली ने जन्म लिया है और इसका नाम ग्युलिया रखा गया है.
कार्ला ब्रूनी ने दिया बेटी को जन्म | सरकोजी-ब्रूनी की प्रेम-कहानी
इसके साथ ही सारकोजी देश के ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनके इस पद पर बने रहने के दौरान उनके घर में बच्चे ने जन्म लिया हो.
सारकोजी ने बताया कि मां और पुत्री दोनों स्वस्थ हैं.
फोटोः ब्रूनी संग सरकोजी
इस मौके पर कार्ला ने अपनी वेबसाइट पर अपनी पुत्री का नाम ग्युलिया घोषित किया है.
कार्ला-सारकोजी ने लिखा है, ‘हमारी पुत्री ग्युलिया के जन्म के बाद से हमें जो शुभकामनाएं संदेश मिल रहे हैं, उनसे हम अभिभूत हैं.’