आतंकी संगठन अलकायदा द्वारा हमला करने की खुफिया सूचनाओं के बाद फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी की सुरक्षा और ज्यादा चाक चौबंद कर दी गई है.
फ्रांस की वेबसाइट ‘प्योर पीपुल’ के हवाले से ‘डेली मेल’ ने कहा है सुरक्षा सेवाओं का मानना है कि राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की 42 वर्षीय पत्नी अलकायदा की ‘हिटलिस्ट’ में शामिल हैं, इसलिए ब्रूनी की सुरक्षा बढा दी गई है.
वैसे ब्रूनी की सुरक्षा पर खतरा तब ही से मंडरा रहा है जब अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन ने फ्रांस द्वारा अफगानिस्तान में जंग का समर्थन करने और बुर्के पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कानून बनाने के बाद फ्रांस के नागरिकों को मारने की धमकी दी थी.