scorecardresearch
 

रामदेव पर देशद्रोह का केस, 19 मई को सुनवाई

सांसदों के खिलाफ बयानबाजी को लेकर योगगुरु रामदेव पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले की सुनवाई 19 मई को होगी.

Advertisement
X
योगगुरु रामदेव
योगगुरु रामदेव

सांसदों के खिलाफ बयानबाजी को लेकर योगगुरु रामदेव पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले की सुनवाई 19 मई को होगी.

Advertisement

बिहार के मुजफ्फपुर में एडवोकेट सुधीर ओझा ने सांसदों के अपमान का आरोप लगाते हुए रामदेव के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है.

याचिकाकर्ता के मुताबिक, रामदेव ने जान-बूझकर मतदाताओं और संसद का अपमान किया है. इस मामले में मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में 19 मई को सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि एडवोकेट सुधीर ओझा पहले भी कई हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ कानून के उल्‍लंघन के मामले दर्ज करा चुके हैं. डालिए ऐसे मामलों पर एक नजर:
6 जून 2011: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक निचली अदालत ने योग गुरु बाबा रामदेव को ठग कहने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए याचिका स्‍वीकार की.

6 मई, 2011: बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रभारी मुकुल वासनिक पर मुजफ्फरपुर जिले के रमेश चंद्र मालवीय की अदालत ने शुक्रवार, 6 मई को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मुकुल वासनिक पर बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बेचने और अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा के साथ दुर्व्यव्यहार करने का आरोप लगा था.

Advertisement

5 मई, 2011: बिहार की एक अदालत ने जिला प्रशासन की अनुमति के बिना मुजफ्फरपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर हेलीकाप्टर उतारने के एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को समन जारी किया.

23 अक्‍टूबर, 2010: बिहार की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर और चार अन्य के खिलाफ सुधीर कुमार ओझा को दल का प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज की.

इन मामलों का अंतिम नतीजा चाहे जो भी रहा हो, लेकिन अधिवक्‍ता की सक्रियता गौर करने के काबिल जरूर है.

Advertisement
Advertisement