scorecardresearch
 

लालू के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

बिहार के सीवान जिले में दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान बिना अनुमति के लाउडस्पीकर और पोस्टर बैनर के उपयोग पर स्थानीय प्रशासन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पार्टी उम्मीदवार परमेश्वर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद
लालू प्रसाद

बिहार के सीवान जिले में दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान बिना अनुमति के लाउडस्पीकर और पोस्टर बैनर के उपयोग पर स्थानीय प्रशासन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पार्टी उम्मीदवार परमेश्वर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी पीके राम के निर्देश पर दरौंदा के अंचलाधिकारी शंकर महतो ने लालू और पार्टी उम्मीदवार परमेश्वर सिंह के खिलाफ रविवार को दरौंदा थाने में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया.

दोनों पर दरौंदा में चौपाल लगाकर चुनाव प्रचार के दौरान बिना अनुमति के लाउडस्पीकर और पोस्टर बैनर का उपयोग करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि दरौंदा से पार्टी प्रत्याशी सिंह के समर्थन में राजद सुप्रीमो ने आठ अक्तूबर को लाउडस्पीकर और पोस्टर बैनर आदि का प्रयोग किया था. इसके लिए उनके खिलाफ भादवि की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रशासन ने पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी कराई है.

Advertisement
Advertisement