बिहार के सीवान जिले में दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान बिना अनुमति के लाउडस्पीकर और पोस्टर बैनर के उपयोग पर स्थानीय प्रशासन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पार्टी उम्मीदवार परमेश्वर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी पीके राम के निर्देश पर दरौंदा के अंचलाधिकारी शंकर महतो ने लालू और पार्टी उम्मीदवार परमेश्वर सिंह के खिलाफ रविवार को दरौंदा थाने में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया.
दोनों पर दरौंदा में चौपाल लगाकर चुनाव प्रचार के दौरान बिना अनुमति के लाउडस्पीकर और पोस्टर बैनर का उपयोग करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि दरौंदा से पार्टी प्रत्याशी सिंह के समर्थन में राजद सुप्रीमो ने आठ अक्तूबर को लाउडस्पीकर और पोस्टर बैनर आदि का प्रयोग किया था. इसके लिए उनके खिलाफ भादवि की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रशासन ने पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी कराई है.