महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और कांग्रेस नेता नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है.
मुंबई में एक शख्स का आरोप है कि नीतेश राणे ने उसे अपने दफ्तर में गोली मार दी. चिंटू शेख नाम के इस शख्स के चेहरे पर गोली लगी है.
शेख का कहना है कि वो नीतेश से मिलने उनके खार स्थित दफ्तर गया था. यहां नीतेश के आदमियों ने उसके साथ मारपीट की, उसके बाद राणे मे अपनी रिवॉल्वर से उस पर गोली चला दी. वो किसी तरह वहां से भाग निकला और पुलिस में शिकायत की. फिलहाल शेख का इलाज पवई के हीरानंदानी अस्पताल में चल रहा है.