टीवी रियलिटी शो ‘राखी का इंसाफ’ में भाग लेने के दौरान कथित अपमानजनक टिप्पणियों से अवसादग्रस्त होकर बुधवार को झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो जाने के मामले में राखी सावंत सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) बृजलाल ने संवाददाताओं को बताया, ‘राखी का इंसाफ रियलिटी शो से भाग लेकर लौटने के कुछ ही दिन बाद कथित रूप से अवसाद के कारण बुधवार को झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक युवक लक्ष्मण की मौत के मामले में उसकी मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.’
बृजलाल ने बताया कि लक्ष्मण की मां सावित्री देवी की शिकायत पर राखी सावंत सहित चार लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 306 और 120 के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने लक्ष्मण की मां की तरफ से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के हवाले से बताया है कि लक्ष्मण की फरवरी महीने में शादी हुई थी, उसका अपनी पत्नी अनिता से विवाद चल रहा था और उस विवाद को निपटाने के लिए ‘राखी का इंसाफ’ रियलिटी शो में भाग लेने के लिए झांसी के एक स्थानीय पत्रकार रौनक अली एवं दो अन्य व्यक्तियों सतीश मिश्रा तथा संध्या ने लक्ष्मण से संपर्क किया था. {mospagebreak}
बृजलाल ने बताया कि सावित्री देवी ने अपनी शिकायत में सिलसिलेवार ब्योरे के साथ बताया, ‘हम आठ अक्टूबर को मुंबई के गोरेगांव स्टूडियो पहुंचे, जहां अनिता, उसके माता पिता एक अन्य व्यक्ति के साथ पहले से मौजूद थे और कार्यक्रम के दौरान राखी ने सार्वजनिक रुप से लक्ष्मण को जलील किया और उसे नामर्द तक कह दिया था.’
बृजलाल ने बताया कि सावित्री ने अपनी शिकायत में आगे कहा है कि लक्ष्मण के साथ कार्यक्रम में गये उसके चाचा बलवीर पर भी गंभीर आरोप लगाये गये और उन्हें भी अपमानित किया गया तथा विरोध करने पर वहां मौजूद आयोजकों के अंगरक्षकों ने गाली गलौज की तथा गंभीर परिणाम की धमकी दी.
सावित्री ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘वह कार्यक्रम 23 अक्टूबर को टीवी पर दिखाया गया और उसके बाद से ही लक्ष्मण गहरे सोच में रहने लगा. वह अपने परिचितों दोस्तों और रिश्तेदारों का सामना करने से कतराने लगा और उसने खाना पीना छोड़ दिया. {mospagebreak}
बृजलाल ने बताया कि मृतक लक्ष्मण की मां ने कहा है कि जब उसे झांसी मेडिकल कालेज में इलाज के लिए ले जाया गया तो डाक्टरों ने बताया कि वह मानसिक तनाव में है, जबकि राखी के कार्यक्रम में जाने से पहले वह पूरी तरह स्वस्थ था. उसकी मां ने आरोप लगाया कि उसे मानसिक तनाव उस कार्यक्रम में उसके साथ किये अभद्र और अपमानजनक व्यवहार के कारण पैदा हुआ और अंतत: उसकी मौत का कारण बना.
बृजलाल ने बताया कि उस कार्यक्रम की मूल वीडियोग्राफी देखकर यह जांच की जायेगी कि कार्यक्रम में लक्ष्मण के साथ किस तरह का व्यवहार हुआ था एवं बातचीत में किस भाषा का प्रयोग किया गया था और यदि आरोप सही पाये गये तो अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी.