scorecardresearch
 

सज्जन के खिलाफ आरोपपत्र पर सुनवाई स्थगित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार आरोपपत्र पर सुनवाई संबंधित न्यायाधीश के छुट्टी पर जाने के कारण शुक्रवार को एक बार फिर स्थगित कर दी गयी.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार आरोपपत्र पर सुनवाई संबंधित न्यायाधीश के छुट्टी पर जाने के कारण शुक्रवार को एक बार फिर स्थगित कर दी गयी.

जिला न्यायाधीश एस के सरवरिया को अभियोजन पक्ष के आवेदन पर शुक्रवार को सुनवाई करनी थी. इसमें अभियोजन ने कुमार के खिलाफ पुलिस द्वारा तैयार आरोपपत्र के संबंध में निर्र्देश देने की मांग की थी. मामले को 17 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

जिला न्यायाधीश सरवरिया का नाम स्थानांतरित किए गए न्यायाधीशों की सूची में शामिल है लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने सूची को स्थगित कर दिया है.

सरवरिया से पहले मामले की सुनवाई जिला न्यायाधीश बिमला माकिन कर रही थी. उन्होंने 24 और 31 मई को दलीलें सुनी थीं तथा अभियोजन के आवेदन पर फैसले के लिए दो जून की तारीख मुकर्रर की थी लेकिन फैसला सुनाने से पहले ही वह सेवानिवृत्त हो गयीं.

Advertisement
Advertisement