वाराणसी में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाये जाने पर सपा विधायक सुरेन्द्र पटेल सहित दो प्रत्याशियों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) रविन्द्र ने बताया कि सेवापुरी विधानसभा में सपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पटेल और अपना दल प्रत्याशी नील रतन पटेल 'नीलू' के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों और सरकारी सम्पत्तियों पर बिना अनुमति प्रचार.प्रसार की शिकायतें मिली थीं.
रविन्द्र ने बताया कि संबंधित स्थानों की वीडियो रिकार्डिंग करायी गयी और जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद संबंधित नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये गये.
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर एके सिंह और क्षेत्राधिकारी बड़ागांव उदयभान सिंह ने दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ कपसेठी थाने में एफआईआर दर्ज करायी.
गौरतलब है कि वाराणसी कैंट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव व सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद 'डबलू' वाराणसी शहर उत्तरी से कांग्रेस प्रत्याशी राबिला कलाम और दो भाजपा नेताओं. सुजीत सिंह 'टीका' व जेपी सिंह के खिलाफ भी ऐसी ही शिकायतों की पुष्टि के बाद कल एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है.