वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी अदालत में पेश होने में विफल रहे और उन्होंने आज के लिए व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी. दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 2008 के नोट के बदले वोट घोटाले में उनकी कथित भूमिका के मद्देनजर तलब किया था.
विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल की अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगने का आवेदन दायर करते हुए कुलकर्णी के वकील ने उन्हें बताया कि अभी उनके मुवक्किल अमेरिका से नहीं लौटे हैं.
वकील के आवेदन पर न्यायाधीश ने रेखांकित किया कि पूर्व में छह सितंबर को व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगते हुए उन्होंने कहा था कि वह सुनवाई की अगली तारीख (आज) पर पेश होंगे.
न्यायाधीश ने कहा ‘उन्हें (कुलकर्णी) आज आना था. आपने (कुलकर्णी के वकील) पिछली तारीख को वायदा किया था.’ बचाव पक्ष के वकील ने इस पर अदालत से कहा कि कुलकर्णी आज ‘किसी समस्या’ की वजह से पेश नहीं हुए हैं.
सरकारी वकील राजीव मोहन ने तर्क दिया कि कुलकर्णी की तरफ ये व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगने का आवेदन बिना किसी दस्तावेज के दायर किया गया है. उन्होंने कहा कि सम्मन भेजे जाने के बावजूद पेश होने में विफल रहने पर अदालत उनके खिलाफ वारंट जारी कर सकती है.
इस चरण में कुलकर्णी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल दो अक्तूबर के बाद न्यायाधीश के समक्ष पेश होंगे.
अदालत द्वारा आगे की कार्यवाही के दौरान व्यक्तिगत पेशी से छूट के आवेदन पर फैसला किए जाने की उम्मीद है.
इस बीच दलीलों के दौरान सह आरोपी सुहैल हिन्दुस्तानी अदालत कक्ष में गिर गया. उसे सुरक्षाकर्मी अदालत कक्ष से बाहर ले गए और चिकित्सकों ने उसे देखा.