नोट फॉर वोट कांड में दिल्ली क्राइम ब्रांच अमर सिंह से पूछताछ करेगी. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इस बाबत इजाजत दे दी है. मंत्रालय ने इस पूछताछ की जानकारी संसद के दोनों सदनों के अध्यक्षों को दे दी है.
बढ़ सकती हैं अमर सिंह की मुश्किलें
दरअसल केस के आरोपी सुहैल हिंदुस्तानी ने अमर पर सनसनीखेज आरोप लगाए. क्राइम ब्रांच ने संजीव सक्सेना की गिरफ्तारी के बाद सुहैल को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वोट के लिए नोट के खेल में सुहैल हिंदुस्तानी ने बिचौलिए की भूमिका अदा की थी.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें
अमर सिंह पर साल 2008 में संप्रग सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान भाजपा के तीन सांसदों का समर्थन हासिल करने के लिए रिश्वत की रकम भेजने का आरोप है.