scorecardresearch
 

भारतीय हॉकी टीम पर ईनामों की बौछार

विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान जैसे मजबूत टीम पर जीत दर्ज करने वाली भारतीय हॉकी टीम पर ईनामों की झड़ी लग गई है. हरियाणा सरकार ने टीम को 5 लाख रुपये देने का एलान किया जबकि भारतीय ओलम्पिक संघ 1-1 लाख रुपये देगी.

Advertisement
X

विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान जैसे मजबूत टीम पर जीत दर्ज करने वाली भारतीय हॉकी टीम पर ईनामों की झड़ी लग गई है. हरियाणा सरकार ने भारतीय हॉकी टीम को 5 लाख रुपये देने का एलान किया जबकि मध्य प्रदेश सरकार उन खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये देगी जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गोल दागे.

Advertisement

उधर पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत से खुश भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने पहले ही टीम के सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा कर दी है.

भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने भारत की पाकिस्तान पर 4-1 से जीत के बाद कहा कि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपए पुरस्कार के तौर पर दिये जाएंगे.

Advertisement
Advertisement