‘मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है’, यह कहावत ब्रिटेन में उस समय चरितार्थ हुई जब एक शॉटगन की 21 गोलियां खाने के बाद भी एक बिल्ली चमत्कारिक रूप से बच गई. हालांकि 15 छल्ले अभी भी उसके अंदर हैं और उनमें से तीन तो फेफड़े में है जिन्हें हटाना बेहद मुश्किल है.
सन अखबार के मुताबिक, मार्ले नाम की यह बिल्ली उन 205 बिल्लियों में से है जिसकी खोज खबर ब्रिटेन में जानवरों के लिये काम करने वाली संस्था आरएसपीसीए ने ली. मार्ले ने अपनी एक आंख भी हमले में गंवा दी.
मार्ले के घायल होने से गुस्साये उसके मालिक थॉमसन ने बताया, ‘एक निहत्थी बिल्ली को शॉटगन से मारना घिनौनी हरकत है. पिछले साल कई बिल्लियों को मारा गया और यह परेशान करने वाला है. आरएसपीसीए के आंकड़े बडी समस्या का संकेत भर हैं.’