ब्रिटेन के एक सांसद की अलग हो चुकी पत्नी ने अपने पति की प्रेमिका के घर से बिल्ली के बच्चे को चुरा डाला. अदालत ने इस जुर्म के लिए उन्हें नौ महीने की निलंबित सजा सुनाई है.
53 साल की क्रिस्टीन हेमिंग के पति जॉन लिबरल डेमोक्रेट सांसद हैं. बर्मिंघम क्राउन कोर्ट ने उन्हें पिछले महीने इस चोरी का दोषी पाया.
क्रिस्टीन को पिछले साल एमिली कॉक्स के बर्मिंघम स्थित घर से ब्यूटी नामक बिल्ली के एक बच्चे को चुराते सीसीटीवी पर पाया गया. उन्हें 150 घंटे की सामुदायिक सेवा करने और हजार पाउंड भरने का आदेश सुनाया गया.
बिल्ली के बच्चे को 29 सितंबर 2010 को सीसीटीवी पर आखिरी बार देखा गया. क्रिस्टीन की सजा को 12 महीनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. उनका कहना है कि उन्हें अब भी याद नहीं कि यह उनके कब्जे में कैसे आया.