scorecardresearch
 

उद्योग, राजनीति, फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों ने भी कहा ‘वाह ओबामा’

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिये भारत की दावेदारी का समर्थन करने की घोषणा और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दो टूक संदेश देने का भारत की उद्योग, राजनीति और फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों ने दिल खोलकर स्वागत किया है.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिये भारत की दावेदारी का समर्थन करने की घोषणा और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दो टूक संदेश देने का भारत की उद्योग, राजनीति और फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों ने दिल खोलकर स्वागत किया है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र संघ को लंबे समय तक अपनी सेवा दे चुके पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर ओबामा के भाषण की भूरि भूरि प्रशंसा की. ‘ट्विटर मिनिस्टर’ के नाम से मशहूर थरूर ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने संसद में बेहतरीन भाषण दिया. ओबामा ने अपने भाषण सभी सही बाते कहीं. ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का समर्थन किया और पाकिस्तान में आतंकवादियों के सुरक्षित अड्डों को अस्वीकार्य बताया.’ {mospagebreak}

भारतीय जनता पार्टी के नेता तरूण विजय ने ट्विटर पर लिखा, ‘ओबामा ने भारत को आकषिर्त किया. स्वामी विवेकानंद का उल्लेख और पाकिस्तान को चेतावनी दिखाता है कि वह क्या सोचते हैं.’

किंगफिशर कंपनी के मालिक और राज्यसभा सांसद विजय माल्या ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘ओबामा ने संसद में प्रभावशाली भाषण दिया. ओबामा मुख्य मुद्दों पर काफी मुखर दिखे और हमारी सराहना की. ओबामा ने कहा कि भारत अब उदीयमान शक्ति नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर उदित हो चुका है.’

Advertisement

वाणिज्य और उद्योग संगठन ‘एसोचैम’ की अध्यक्ष स्वाती पिरामल ने लिखा, ‘वाह राष्ट्रपति ओबामा ने संसद में अद्भुत भाषण दिया. ओबामा ने कहा कि आतंकवादियों की शरणस्थली सहन नहीं कही जायेगी. यह उनकी तरफ से आया एक बड़ा वक्तव्य है.’

देश के शीर्ष उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में ट्विटर पर कहा कि ओबामा की भाषण शैली अब नयी बात नहीं रह गई बहरहाल विषय और संदेश के मामले में उनके भाषण में काफी कुछ था. इससे पता चलता है कि वह एक नेता के रूप में काफी परिपक्व हो गये हैं. {mospagebreak}

अभिनेता राहुल बोस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति संसद में थे. वह जोशपूर्ण, विद्वान और समानुभूति रखने वाले लगे. उन्होंने कहा कि म्यामां (बर्मा) की आलोचना भारत की तरफ से की जानी चाहिये थी लेकिन यह अमेरिका की तरफ से हुई.

इससे पहले ओबामा ने सोमवार को यहां संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं पुनर्गठित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल होने की आशा रखता हूं.’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और केंद्रीय कक्ष में उपस्थित दोनों सदनों के सदस्यों की तालियों की भारी गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, ‘अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता पाने की भारत की तैयारी का स्वागत करता है.’

Advertisement
Advertisement