scorecardresearch
 

खूब दौड़ी मुंबई, लबान मोबेन ने जीती मैराथन

आज मुंबई में आयोजित मैराथन में कीनिया के धावक लबान मोबेन ने बाजी मार ली. 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में इथोपिया के राजी असीफा दूसरे नंबर पर रहे.  तीसरे नंबर पर भी कीनिया के धावक का ही कब्जा रहा.

Advertisement
X

Advertisement

आज मुंबई में आयोजित मैराथन में कीनिया के धावक लबान मोबेन ने बाजी मार ली. 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में इथोपिया के राजी असीफा दूसरे नंबर पर रहे. तीसरे नंबर पर भी कीनिया के धावक का ही कब्जा रहा.

जहां तक 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन के विजेताओं का सवाल है तो पुरुषों में पहले नंबर पर रहे सोजी मैथ्यू जिन्होंने एक घंटे 5 मिनट और 29 सेकेंड में ये दौड़ पूरा किया. महिलाओं में पहले नंबर पर प्रियंका सिंह रहीं जिन्होंने 1 घंटे 21 मिनट और 55 सेकेंड का समय लिया.

मैराथन और हाफ मैराथन मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए मुंबईकरों में जबरदस्त जोश दिखा. लोगों में इस मैराथन को लेकर किस कदर उत्साह था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेस में हिस्सा लेने के लिए मुंबई के लोग तड़के 4 बजे से ही जुट गए थे.

Advertisement

हॉफ मैराथन सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा से शुरू हुई जबकि फुल मैराथन का आगाज सीएसटी से हुआ. 

हमेशा की तरह इस बार भी आम मुंबईकर के अलावा बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी हाफ मैराथ में हिस्सा लेने पहुंची. अभिनेता मिलिंद सोमन समेत कई सितारों ने इस रेस में हिस्सा लिया.

इन सितारों के अलावा बिजनेस टायूकन अनिल अंबानी ने भी रेस में हिस्सा लिया. मैराथन के दौरान लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए कई फिल्मी सितारे भी मौजूद थे. अनिल कपूर, रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम, शबाना आजमी, महिमा चौधरी और गुलशन ग्रोवर समेत बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेता लोगों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement