प्रीति जिंटा, महेश भट्ट, अनुपम खेर और बालीवुड की अन्य हस्तियां शिवसेना द्वारा शाहरुख खान की गयी आलोचना के बाद किंग खान के समर्थन में आ गयी हैं."/> प्रीति जिंटा, महेश भट्ट, अनुपम खेर और बालीवुड की अन्य हस्तियां शिवसेना द्वारा शाहरुख खान की गयी आलोचना के बाद किंग खान के समर्थन में आ गयी हैं."/> प्रीति जिंटा, महेश भट्ट, अनुपम खेर और बालीवुड की अन्य हस्तियां शिवसेना द्वारा शाहरुख खान की गयी आलोचना के बाद किंग खान के समर्थन में आ गयी हैं."/>
 

ट्विटर पर किंग खान के समर्थन में आये सेलिब्रिटी

प्रीति जिंटा, महेश भट्ट, अनुपम खेर और बालीवुड की अन्य हस्तियां शिवसेना द्वारा शाहरुख खान की गयी आलोचना के बाद किंग खान के समर्थन में आ गयी हैं.

Advertisement
X

Advertisement

प्रीति जिंटा, महेश भट्ट, अनुपम खेर और बालीवुड की अन्य हस्तियां शिवसेना द्वारा शाहरुख खान की गयी आलोचना के बाद किंग खान के समर्थन में आ गयी हैं. आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए समर्थन देने पर शिवसेना ने खान को आड़े हाथ लिया था.

खान इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक हैं बीते महीने क्रिकेट खिलाड़ियों की बोली में किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं लेने पर उन्होंने खेद व्यक्त किया था . इसे लेकर शिवसेना की त्यौरियां चढ़ गयी थी.

खान अभी अपनी आगामी फिल्म
माई नेम इजखान के प्रमोशन के लिए न्यूयार्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो कहा है उसे लेकर एक भारतीय के तौर पर मैं न तो लज्जित हूं, दोषी या न ही अप्रसन्न हूं.’’ ‘माई नेम इज खानका प्रदर्शन 12 फरवरी को होना है और शिवसेना ने फिल्म का प्रदर्शन रोकने की धमकी दी है. महाराष्ट्र सरकार ने शिव सेना को ऐसा न करने की चेतावनी दी है.

प्रीति ने ट्विट किया है
, ‘‘शाहरुख सबसे धर्मनिरपेक्ष और निष्पक्ष इंसान हैं जिन्हें मैं जानती हूं . उनके विचारों के आधार पर फिल्म के बारे में फैसला करना अनुचित है. करन जौहर और शाहरुख दोनों से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं और उनके बारे में कोई अनाप शनाप लिखेगा तो मैं उनका बचाव करूंगी.

’’ खेर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है ,‘‘पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किये जाने को लेकर पी चिदंबरम ने भी अप्रसन्नता जाहिर की थी . इसके बारे में कोई हो हल्ला नहीं हुआ . वह देश के साहसी गृह मंत्री हैं. उनकी बातों का समर्थन करने की आपमें कूवत होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement