नीतीश कुमार ने फेसबुक पर अपने मैसेज में कहा है कि लंबी प्रतीक्षा और काफी समय से चली आ रही मांग के मद्देनजर केंद्र सरकार बाढ़ पॉवर प्लांट से बिहार को 1183 मेगावाट बिजली देने को राजी हो गया है.
नीतीश ने लिखा है कि बिजली संकट से जूझ रहे राज्य के लिए यह काफी राहत भरी सौगात है. नीतीश ने अपने मैसेज में लिखा है कि बिहार राज्य की ओर से मांग किए जाने से पहले केंद्र सरकार 290 मेगावाट बिजली देने को तैयार थी, लेकिन अब 1183 मेगावाट बिजली देने को राजी हो गई है.
नीतीश कुमार ने अपने मैसेज में लिखा है कि बाढ़ पॉवर प्लांट का पहला यूनिट 2013 में बिजली का उत्पादन शुरू करेगा और इस यूनिट से बिहार को 523 मेगावाट बिजली प्राप्त होगी. वही दूसरी यूनिट 2014 में शुरू होगी, जिससे 660 मेगावाट बिजली बिहार को प्राप्त होगी.
नीतीश कुमार ने उम्मीद जताई है कि इससे बिहार के लोगों को कुछ राहत मिलेगी.