केन्द्र की सत्ता पाने के लिए ‘स्पीड-ब्रेकरों’ को तोड़ने का आह्वान करते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शनिवार को अपनी पार्टी के शासन वाले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे ‘सुशासन’ की सफलता को राजनीतिक सफलता में बदलने में जुट जाएं.
गडकरी ने पार्टी के तीसरे ‘मुख्यमंत्री सम्मेलन’ के अध्यक्षीय भाषण में कहा, 'हमारे राज्य देश की प्रगति में बहुत सराहनीय योगदान दे रहे हैं. पूरा देश इसी तरीके की प्रगति चाहता है. मगर जहां राज्य सरकारें प्रगति के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं, केन्द्र सरकार प्रगति के मार्ग पर स्पीड ब्रेकर (गतिरोधक) बनी हुई है.'
उन्होंने कहा, ‘केन्द्र की सत्ता पाने के लिए लोगों का विश्वास जीतते हुए हमें यह स्पीड ब्रेकर हटाना होगा.’ बैठक के उद्घाटन सत्र में झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर को छोड़कर भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मौजदू थे.
बैठक में गैर भाजपा शासित राज्यों के पार्टी के विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया गया था. पिछले तीन सालों से हालात का जायज़ा लेने के लिए भाजपा अपने शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन आयोजित कर रही है. इस बार के सम्मेलन का मुख्य विषय ‘देश की आर्थिक स्थिति’ था.
केन्द्र की सत्ता पर नजर जमाए पार्टी के प्रमुख ने दावा किया, ‘इस सरकार ने सभी क्षेत्रों में जनता के विश्वास को ठेस पंहुचाई है. उद्योगपति, किसान, मज़दूर, युवा, छात्र, महिलाएं, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोग सभी हताश हैं.’